जयकुमार झा रन्नौद - परिवान नियोजन के लिए नसबंदी शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इसके तहत सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनौद में नसबंदी शिविर लगाया गया शिविर में 45 महिलाओं ने अपने ऑपरेशन करवाए परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में सिर्फ महिलाओं ने ही जागरुकता दिखाते हुए नसबंदी ऑपरेशन कराए हैं।
वहीं पुरुष नसबंदी कराने के लिए आगे नहीं जाए हैं शिविर में नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र की 45 महिलाओं ने नसबंदी के लिए पंजीयन कराया शिविर में इन महिलाओं के ऑपरेशन किए गए मेडिकल ऑफिसर डॉ. आकाश यादव ने बताया कि सोमवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाया है। इसमें अधिकतम 45 महिलाओं की नसबंदी है भारतीय समाज सेवा समिति रन्नौद ने शिविर में आई महिलाओं को अलप्हार मैं बिस्कुट,केला आदि फलों का वितरण किया गया जिससे उन्हें जिसके साथ साथ पोस्टिहार भी वितरण किए गए।
Tags
रन्नौद