राजस्थान के बीकानेर में रहने वाली 15 साल की नाबालिग झारखंड के एक युवक को दिल दे बैठी। दोनों की मुलाकात सोशल साइट के जरिए हुई थी। दोनों के बीच प्यार इतना गहराया कि नाबालिग ने रांची जाने का फैसला कर लिया। उसने घर से एटीएम कार्ड चुराया और ओला बुक कर जयपुर चली गई। इधर, परिजनों को बेटी के लापता होने की जानकारी लगी तो उन्होंने गंगाशहर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के तुरंत एक्शन में आने से नाबालिग को जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से पकड़ लिया गया।
दरअसल, बीकानेर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में रहने वाली इस नाबालिग की उम्र 15 साल है। उसके पिता का निधन हो गया है। वह अपनी मां और दादा के साथ रहती है। लड़की सोशल साइट के जरिए झारखंड के रांची में रहने वाले एक युवक के संपर्क में आई थी। दोनों काफी दिनों से आपस में बात कर रहे थे। इस दौरान लड़के ने नाबालिग से कहा कि उसकी लाखों रुपए की लॉटरी लगी है।
ये रुपए लेने के लिए उसे अपना एटीएम कार्ड लेकर रांची आना होगा। इसके बाद लड़की ने घर से भागने की प्लानिंग की। उसने घर से एक एटीएम कार्ड चुराया और परिवार वालों को भनक लगे बिना बीकानेर से जयपुर के लिए एक कार बुक की। उसकी योजना थी कि वह जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट से फ्लाइट पकड़कर दिल्ली जाएगी और वहां से रांची जाएगी।
परिवार की सूचना पर तुरंत एक्शन में आई पुलिस टीम
लड़की के घर से लापता होने के बाद परिवार वालों ने बीकानेर गंगाशहर पुलिस को सूचना दी। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह घर से एक एटीम कार्ड भी ले गई है। पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए एटीएम कार्ड को ब्लॉक कराया और साइबर सेल की मदद से उसकी लोकशन पता लगाने की कोशिश शुरू हुई। लोकेशन से पता चला कि वह जयपुर की तरफ जा रही है। पुलिस टीम ने रास्ते में पड़ने वाले रतनगढ़ और फतेहपुर कोतवाली पुलिस से संपर्क किया और मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलने के बाद दोनों थानों की पुलिस ने बीकानेर से जयपुर जाने वाली प्राइवेट बसों की तलाशी शुरू कर दी। इधर, गंगाशहर थाना पुलिस की टीम नाबालिग के परिजनों के साथ जयपुर के लिए रवाना हो गई। साइबर सेल टीम के दीपक यादव लड़की की लोकेशन लगातार ट्रेस कर रहे थे। आखिर में उसकी लोकेशन जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पर आकर रुक गई। दीपक ने गंगाशहर थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह को लड़की की लोकेशन बताई। जिसके बाद पुलिस ने एयरपोर्ट से लड़की को बरामद कर लिया।