खनियाधाना के ग्राम रामनगर पनिहारा में फ़ूड इंस्पेक्टर के संरक्षण में समिति प्रबंधक और सेल्समैन की सांठगांठ से कालाबाजारी की भेंट चढ़ रहा गरीबों के हक राशन

फ़ूड अधिकारियों के संरक्षण में सहायक विक्रेता अवैध तरीके से संचालित कर रहा राशन की दुकान 

खनियाधाना-खनियाधाना तहसील के रामनगर पनिहारा में राशनमाफिया फूड इंस्पेक्टर के संरक्षण राशन माफिया गरीबों के हक के निवालों को बाजारों में ऊचे दामों में खफा रहे हैं। ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है की खनियाधाना तहसील की पीडीएस दुकान रामनगर पनिहारा इस समय फ़ूड अधिकारियों के संरक्षण में सहायक विक्रेता सहायक विक्रेता बृजपाल सिंह बुंदेला जिन्हें बीती 2 साल पहले सरकार ने इनकी नियुक्ति रद्द करते हुए ने अपनी के पद से पृथक कर दिया था फूड इंस्पेक्टर अधिकारियों के संरक्षण में साथ ही कमीशन के लालच में यह अवैध तरीके से  राशन की दुकान संचालित कर गरीब अपने हक का निवालो बाजारों में ऊंचे दामोंं में खफा रहे है ग्रामीणों के द्वारा 181 पर भी सीएम हेल्पलाइन पर भी उक्त दुकान से माल न मिलने की शिकायत दर्ज करा चुके हैं। चुकी इस बार जनवरी और फरवरी का दो माह का माल साथ में वितरित किया जाना है, तो इसका लाभ उठाकर विक्रेता अशिक्षित ग्रामीणों का लाभ उठाकर मशीन पर अंगूठा लगवा लेता है और एक माह का माल देकर भगा देता है। साथ ही खाद्यान को कांटे पर न तोलकर एक डिब्बे से नाप कर देता है, जो तयसुदा मात्रा से कम होता है। कोई भी उपभोक्ता इसका विरोध करता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट पर उतारू हो जाता है। 

जनता शिकवा-शिकायतों में उलझकर अधिकारियों से राशन दिलाए जाने की गुहार लगा रही है यहाँ सरकारी राशन वितरण में राशनमाफिया यहां के अधिकारियों के संरक्षण में गरीबों के हक के राशन को ऊचें दामों में व्यापारियों को खफा रहे हैं। जिससे गरीबो का हक मारा जा रहा है ओर उनके अनाज की कालाबाजारी की जा रही है जानकारी के अनुसार समिति प्रबंधक ओर राशन दुकानदार अधिकारियों की सांठगांठ के साथ गरीबों के हक के राशन को राशन दुकानदार के द्वारा बाजारों में ऊचे दामों में बेचा जा रहा हैं जिसको लेकर आधा सैकड़ा उपभोक्ताओं में विगत दिवस काफी रोष देखने को मिला। विगत कई दिनों से ग्रामवासी इस दुकान के विक्रेता की मनमानी को लेकर अधिकारियों को अवगत करा रहे हैं। साथ ही 181 सीएम हेल्पलाइन पर भी उक्त दुकान से माल न मिलने की शिकायत दर्ज करा चुके हैं यहां कोरोना काल सहित वर्तमान में वितरण हो रहा इस वर्ष अगस्त, सितंबर और अक्टूबर,नवम्बर, दिसम्बर, में तथा जनवरी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है आपको बता दें कि खनियाधाना रामनगर पनिहारा में पीडीएस दुकान पर इस समय गरीब अपने हक का निवाला पाने के लिए परेशान है लेकिन उनकी समस्या सुनने वाला कोई नहीं है राशन दुकानदार राशन की कालाबाजारी कर माला-माल हो रहे है। जनता शिकवा-शिकायतों में उलझकर अधिकारियों से राशन दिलाए जाने की गुहार लगा रही है और राशनमाफिया यहां के अधिकारियों के संरक्षण में गरीबों के हक के राशन को ऊचें दामों में व्यापारियों को खफा रहे हैं। यह मामले पीडीएस की पहचान को कलंकित करने वाले हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ और सिर्फ अपने सुविधा-शुल्क से वास्ता बनाए हुए हैं न कि जनता की समस्याओं से। इस विकराल स्थिति में जिला अधिकारियों को संज्ञान लेकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही कराने की आवश्यकता है, नहीं तो जनता सडकों पर उतरेगी और उस स्थिति में खनियाधाना की सडकें इतिहास लिखेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म