कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया गया कि पोलिंग बूथ कमेटियों का गठन किया गया है क्रमबार विधानसभा की सभी कमेटियों की सेक्टर पर बैठक रविवार को रखी गई है सेक्टर में संबंधित पोलिंगों के सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक रूप से बुलाया गया है बैठक का विषय -कार्यकर्ता परिचय एंव समर्पण राशि संग्रहण रखा गया है बैठक में विधायक रघुवंशी द्वारा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर चर्चा एवं निराकरण किया जावेगा।
1) डेहरवारा सेक्टर की बैठक - 12 बजे स्थान मोहार सरकार लाड़करन
2) खरई सेक्टर की बैठक -3 बजे स्थान माता मंदिर खरई
डेहरवारा सेक्टर अंतर्गत आने बाले ग्राम - डेहरवारा,अटारा, कुलवारा,बल्हेरा, मितौजी खुर्द,मितौजी कला, कूड़ा पाडौन, टपरा,मजरा,कूड़ा मजरा, शेरगुड़ा,मकरारा,टोडा, पटसारी,लाड़करन, राजगढ़,पाली,गोहरी आदि।
खरई सेक्टर अंतर्गत आने बाले ग्राम - खरई, तेंदुआ, खेरौना, सुजवाया, टोरिया,करमई, सरखंडी, केनवाया,कोटानाका,छीपोल, उपरवास, चिलावद, शंकरपुर, अटामानपुर,वसई, देहरौद, पहाड़ी, रौंदा,कुदोनिया गणेश, भेड़ोन,रामपुर, खजूरी, गोंघारी, माड़ौ,सुआटोर,कुम्हरौआ, पाडोदा,पडोरा डांग, बहरावदा, पनिहारी, रूहानी, पडोरी, दरगमा,शेरगुड़ा आदि।