कोलारस में शनिवार को सकारात्मक जीवन शैली युवा कल्याण एवं फिट इंडिया कार्यक्रम सम्पन्न

कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत हॉल में नेहरू युवा केंद्र शिवपुरी मंडल कोलारस द्वारा सकारात्मक जीवन शैली युवा कल्याण एवं फिट इंडिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कोलारस जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऑफिसर सिंह गुर्जर रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओपी भार्गव एवं विशिष्ट अतिथि द्वय बलबीर निबोरिया  प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा भारतीय जनता पार्टी मध्य प्रदेश एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेंद्र विजयवर्गीय लेखाकार अधिकारी शिवपुरी ने की कार्यक्रम में मुख्य मुख्य वक्ता के रूप में कोलारस जनपद पंचायत में पीसीओ के पद पर कार्यरत अभिलाख सिंह रहे कार्यक्रम का आयोजन इमरत लाल जाटव द्वारा किया गया कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में सकारात्मक जीवन शैली युवा सोच एवं स्वस्थ जीवन एवं शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार करना एवं ग्रामीण क्षेत्र तक शासन की योजनाओं को पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है कार्यक्रम का संचालन इमरत सिंह जाटव जी द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अपनी बात को रखते हुए ओपी भार्गव ने नेहरू युवा केंद्र का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारना एवं ग्रामीण युवाओं को राष्ट्र निर्माण की गतिविधियों में शामिल करना एवं राष्ट्र निर्माण में सहयोग की भावना जागृत करना कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि बलबीर निबोरिया ने अपनी बात को रखते हुए  सकारात्मक जीवन शैली युवा कल्याण एवं फिट इंडिया  पर अपने उद्बोधन मैं कहा युवा वर्ग ही एक ऐसी उम्र होती है जिस उम्र में युवा अपने जीवन को ढालना चाहता है एवं अपने जीवन में लक्ष्य प्राप्ति के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करना नेहरू युवा केंद्र का उद्देश्य युवाओं के माध्यम से युवाओं को राष्ट्र के कल्याण हेतु प्रेरित करना एवं अशिक्षित व अनभिज्ञ ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना एवं शासन की योजनाओं का लाभ पहुंचाना मुख्य उद्देश्य है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजेंद्र विजयवर्गीय ने अपने उद्बोधन में नेहरू युवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं के लिए काम करता है एवं ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम करता है कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ऑफिसर सिंह गुर्जर ने अपने उद्बोधन में कहा युवा वर्ग में ही इंसान अपने चरित्र का निर्माण करता है एवं युवा पीढ़ी का जो अमूल्य समय होता है उसका विशेष ध्यान रखना चाहिए  समय का ध्यान रखने वाले लोग हमेशा आगे बढ़ते हैं एवं सफलता उनके कदम चूमती है क्षेत्र की जनसमस्याओं के समाधान के लिए हमेशा मेरे द्वार खुले हैं एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम में ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए सैकड़ों युवा साथी शामिल हुए जिनमें मुख्य रूप से इमरत सिंह राकेश, दिलीप अशोक, हेमंत, रामबाबू, चिरौंजी, सुनील, अरविंद, विजय सिंह, चिरौंजी रणजीत सिंह, निखिल, नरेंद्र, अरविंद, भरत, दीपक, सोनू, सचिन सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म