केंद्रीय सहकारी बैंक में हुए 200 करोड़ के घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की मांग, सीएम को सौंपा पत्र

शिवपुरी - शिवपुरी नगर पालिका के पूर्व सीएमओ और वरिष्ठ नागरिक रामनिवास शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भोपाल में एक पत्र सौंपा है जिसमें मांग की गई है कि शिवपुरी जिले के केंद्रीय बैंक मर्यादित शाखा कोलारस में 200 करोड़ से अधिक की राशि के घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जाए। 

मुख्यमंत्री को सौंपे गए पत्र में रामनिवास शर्मा ने कहा है कि इस घोटाले में कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं और इस बैंक घोटाले से सहकारिता की कार्यप्रणाली का धक्का लगा है इसलिए इसकी निष्पक्ष जांच की आवश्यकता है उन्होंने कहा कि इस बैंक घोटाले में निचले स्तर से कर्मचारियों के साथ-साथ बैंक के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं, क्योंकि वरिष्ठ अधिकारी इतने दिनों से क्या कर रहे थे। बैंक में इतनी बड़ी राशि का घोटाला होता रहा है और वरिष्ठ अधिकारी सोते रहे शर्मा का कहना है कि इस पूरे मामले में वरिष्ठ अधिकारियों की संलिप्तता है और इन वरिष्ठ अधिकारियों को बचाया जा रहा है इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता है इसके अलावा आज भी बैंक के खाताधारक किसान और अन्य वर्ग परेशान है इस घोटाले की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए उन्होंने अपने मांग पत्र भोपाल में सीएम शिवराज सिंह चौहान को दिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म