कोलारस - कोलारस में रविवार को एलएनटी मड़ीखेड़ा पेयजल परियोजना के करीब आधा सेंकड़ा से अधिक कर्मचारियों ने सफाई अभियान चलाया जिसमें कर्मचारियों द्वारा कोलारस के राई रोड़ स्थित महाविधालय प्रागण में सफाई अभियान चलाया तथा सिंघराई तालाव की सफाई कराई गई साथ ही ग्राम पंचायत सिंघराई के ग्रामीणों को पेय जल संरक्षण के उपयोगो के बारे में जानकारी दी और लोगो को पेय जल के प्रति जागरूक किया जिससे पेय जल का उपयोग सही माएने में किया जा सके साथ ही जल का संरक्षण भी गया जा सके जिससे भविष्य में पेय जल की समस्याओं के ग्रामीणों को जुझना न पड़े मड़ीखेड़ा पेयजल योजना के अंतर्गत कार्य करने वाली कम्पनी एलएनटी के कार्यचारियों द्वारा रविवार को सफाई अभियान के माध्यम से लोगो तक अपनी बात रखी और ग्रामीणों को पेय जल के प्रति जागरूक किया गया।
Tags
कोलारस
