कोलारस में विशाल चुनरी यात्रा मंगलवार को

बिगत वर्ष का चुनरी यात्रा का फोटो

कोलारस - कोलारस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कोलारस शहर में स्थित प्राचीन स्थल शीतला माता मंदिर पर भव्य चुनरी यात्रा के साथ नेजे एवं विशाल मेले का आयोजन बिगत दो वर्षो से कोरोना काल के चलते यह आयोजन कोरोना गाईड लाईन के अनुसार मनाया जा रहा था इस वर्ष कोरोना काल का प्रकोप में कभी तथा वैक्सीन के लगने से कोरोना वायरस में आई कभी के चलते तथा बिगत वर्ष कोरोना गाईड लाईन के लगाये गये प्रतिवंधों के चलते मेले का आयोजन नहीं हो पाया था परन्तु इस वर्ष कोलारस में विशाल मेले तथा चुनरी यात्रा आ भव्य आयोजन रखा गया है जिसमें नव वर्ष के प्रथम तथा नव दुर्गा के प्रारम्भ के दिन से ही मां शीतला के दरवार में हजारों की संख्या में लोग पहुंचे वैसे तो मेले का आयोजन सिर्फ दो दिनो के लिये किया जाता है परन्तु इस वर्ष प्रथम दिन से ही मेले में लोगो की हजारों की संख्या में धूम देखने को मिली है। 

कोलारस चलो नवदुर्गा महोत्सव में 

कोलारस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवदुर्गा महोत्सव के उपलक्ष में शीतला माता सेवा समिति एवं कोलारस के समस्त भक्तगणों द्वारा आने वाली 5 अप्रैल को विशाल चुनरी यात्रा निकाली जाएगी जोकि 151 मीटर की होगी जिसमें ढोल, डीजे, बैंड और कई तरह की माता रानी की झांकियां निकाली जाएंगी स्थान जगतपुर हनुमान मंदिर से ए.बी. रोड सादर बाजार होते हुए खैमरिया मोहल्ला से शीतला माता मंदिर पहुंचेगी शीतला माता सेवा समिति के सदस्यों द्वारा जानकारी देते हुये कोलारस नगर व क्षेत्र के लोगो को शीतला माता मंदिर पर आयोजित मेला एवं चुनरी यात्रा में शामिल होने के लिये निवेदन किया गया साथ ही विशाल चुनरी यात्रा का समय 4 बजे जगतपुर स्थित श्री हनुमान जी मंदिर से प्रारम्भ बताया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म