भूमिपूजन के अवसर पर विधायक रघुवंशी ने कहा कोलारस में विधायक निधि से होगा धर्मशाला मार्ग पर डामरीकरण

मोनू प्रधान, रोहित वैष्णव कोेलारस - कोलारस नगर की हृदय स्थल कहीं जाने वाली एप्रोच रोड पर होगा विधायक निधि से होगा डामरीकरण, शनिवार को धर्मशाला मार्ग-एप्रोच रोड़ का भूमि पूजन कोलारस विधायक रघुवंशी द्वारा किया गया इस मौके पर विधायक रघुवंशी ने जानकारी देते हुये बताया कि धर्मशाला मार्ग का डामरीकरण विधायक निधि द्वारा दी गई राशि से किया जायेगा यह कार्य  भूमिपूजन के अवसर पर विधायक रघुवंशी ने कहा कोलारस में विधायक निधि से होगा धर्मशाला मार्ग पर डामरीकरण 

जल्द प्रारम्भ होगा। 

21 लाख 69 हजार की लागत से होगा धर्मशाला मार्ग एप्रोच रोड़ सदर बाजार पर डामरीकरण का कार्य विधायक रघुवंशी ने शनिवार को किया भूमिपूजन डामरीकरण होने से एप्रोच रोड वासियों को धूल से भी मिलेगी निजात साथ ही नगर के ए.बी. रोड बस्टेण्ड से एप्रोच रोड सदर बाजार चंदेरी की पौर तक विधायक निधि से 21 लाख 69 हजार रुपए की लागत से सीसी सड़क पर डामरीकरण किया जाएगा जिसका कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा भूमि पूजन किया गया कोलारस नगर की हृदय स्थल कहे जाने वाले तथा धर्मशाला बड़े हनुमान मंदिर सदर बाजार को जोड़ने तथा मुख्य बाजार कहें जाने वाली एप्रोच रोड पर काफी समय से कई जगह-जगह गड्ढों के चलते नगर वासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था आये दिन बाइक चालक भी हादसे के शिकार हो रहे थे इसी के चलते नगर वासियों द्वारा सीसी सड़क पर डामरीकरण कराए जाने की मांग विधायक वीरेंद्र रघुवंशी से लंबे समय से की जा रही थी नगर वासियों की मांग पर आज विधायक वीरेंद्र रघुवंशी द्वारा एप्रोच रोड से सदर बाजार एव पराई की पोर तक डलने वाले डामरीकरण का भूमि पूजन किया गया अब डामरीकरण होने से नगर वासियों को एप्रोच रोड़ सदर बाजार में सड़क होने बाले गड्ढे से आए दिन होने बाले हादसों से निजात मिलेगी भूमि पूजन के दौरान भारतीय जनता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता सहित एवं नगर के गणमान्य लोग मौजूद थे।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म