पंचमी के साथ कोलारस में शीतला माता मेला सम्पन्न, काली माता पर नेजो का आयोजन छट को

कोलारस - नवरात्रि में कोलारस नगर के शीतला माता मंदिर पर मेले का आयोजन कई वर्षो से चला आ रहा है बीते दो वर्षो में कोरोना काल के चलते मेले की अनुमति न मिलने के कारण मेले का आयोजन नहीं हो सका तीसरी वर्ष कोलारस में मेले का आयोजन नवरात्रि के प्रथम दिवस से प्रारम्भ होकर पंचमी को नेजो के साथ कोलारस मेले का आयोजन धूम धाम के साथ सम्पन्न हुआ कोलारस मेले में करीब पांच दिनों में करोड़ों के व्यापार से मेला क्षेत्र के दुकानदारों से लेकर झूले एवं मटका व्यापारियों में मेले की भीड़ तथा तीसरे वर्ष व्यापार देख कर खुशी देखने को मिली। 

शीतला माता मंदिर कोलारस के मध्य स्थित है जहां चैत्र की नवरात्रि में पांच दिन मेले का आयोजन नगर परिषद कोलारस द्वारा किया जाता है कोलारस मेले में आकर्षण का केन्द्र झूलो एवं दुकानों के साथ-साथ मिट्टी से बनी सामग्री एंव मटके रहते है लोग प्रत्येक घरों में कई - कई मटके खरीद कर ले जाते है बीते दो वर्षो से कोलारस में प्रशासनिक अनुमति न मिलने के कारण मेले का आयोजन न होने से झूला, मटका कोरोवारी परेशान चल रहे थे इस बार मेले के आयोजन एवं भीड़ देखकर सभी चेहरों पर खुशी दिखने को मिल क्योंकि इस बार कोरोना गाईड लाईन का असर समाप्त होने के साथ साथ फसल की पैदाबार अच्छी होने से किसानों से लेकर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है गुरूवार को छट के दिन कोलारस के ही पूर्वी भाग में स्थित काली माता मंदिर पर नेजो के साथ गुरूवार को दिन भर कोलारस नगर एवं आस पास के भक्तगण दर्शन लाभ प्राप्त करने पहुंचेगे। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म