कोलारस - कोलारस विधुत मंडल के ऐई राजेश मंगल द्वारा विधुत कटौती को लेकर मिली अनुमति के संदर्भ में आदेश की प्रति के साथ बताया गया कि कोलारस परगना क्षेत्र में गुरूवार को सुबह 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक 06 घण्टे की विधुत कटौती रहेगी जिसके चलते विधुत कोलारस, मढीखेड़ा, लुकवासा, राई, चंदौरिया, बदरवास, माड़ा, खरैह, इंदार, खतौरा आदि इस दौरान विशेष कारणों से विधुत कटौती के समय में किसी भी समय फेर बदल भी किया जा सकता है अन्यथा गुरूवार को कुल 06 घण्टे की विधुत कटौती की मार गर्मी के प्रचंड मई माह में झेलने के लिये तैयार रहना होगा विधुत कटौती की मार जुलाई माह तक बारिश होने अथवा लाईन लॉस कम होने तक शहरी क्षेत्र को कुछ प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र को 50 प्रतिशत से भी अधिक मार सहन करनी पड़ेगी।
गुरूवार को कोलारस परगना क्षेत्र में 06 घण्टे की रहेगी विधुत कटौती
कोलारस - कोलारस विधुत मंडल के ऐई राजेश मंगल द्वारा विधुत कटौती को लेकर मिली अनुमति के संदर्भ में आदेश की प्रति के साथ बताया गया कि कोलारस परगना क्षेत्र में गुरूवार को सुबह 07 बजे से दोपहर 01 बजे तक 06 घण्टे की विधुत कटौती रहेगी जिसके चलते विधुत कोलारस, मढीखेड़ा, लुकवासा, राई, चंदौरिया, बदरवास, माड़ा, खरैह, इंदार, खतौरा आदि इस दौरान विशेष कारणों से विधुत कटौती के समय में किसी भी समय फेर बदल भी किया जा सकता है अन्यथा गुरूवार को कुल 06 घण्टे की विधुत कटौती की मार गर्मी के प्रचंड मई माह में झेलने के लिये तैयार रहना होगा विधुत कटौती की मार जुलाई माह तक बारिश होने अथवा लाईन लॉस कम होने तक शहरी क्षेत्र को कुछ प्रतिशत, ग्रामीण क्षेत्र को 50 प्रतिशत से भी अधिक मार सहन करनी पड़ेगी।
0 comments:
Post a Comment