कोलारस नगर परिषद ओबीसी महिला होते ही उम्मीदवारों में खिचा सन्नाटा, भाजपा से निशा शिवहरे सहित 6 ने ठोकी दावेदारी, कांग्रेस - बसपा से अभी तक नहीं निकला कोई नाम

कोलारस - मंगलवार का दिन महिला ओबीसी उम्मीदवारों के लिये मंगल भरा सावित हुआ कोलारस नगर परिषद सीट ओबीसी महिला वर्ग के लिये आरक्षित होते ही शिवहरे दम्पत्ति का नाम आते ही भाजपा से लेकर बसपा, कांग्रेस, विरोधियों में सन्नाटा सा खिच गया उम्मीदवारों को लेकर जब हमारे संवाददाता ने संभावित उम्मीदवारों से चर्चा की तो कोई नाम बताने में, कोई फोटो देने में, तो कोई वार्ड बताने के नाम पर पार्टी का आदेश कहते हुये सुने गये कुल मिलाकर ओबीसी सीट आरक्षित होते ही शिवहरे दम्पत्ति को भले ही सबसे ज्यादा सपोर्ट मिल रहा हो किन्तु भाजपा से ही उनके अलावा पांच अन्य नाम निकलने से चुनाव में थोड़ा बहुत रस तो आ सकता है बरना ओबीसी महिला सीट होने के बाद कांग्रेस एवं बसपा के नेता उम्मीदवारी को लेकर नाम तक बताने में असमर्थ दिखाई दिये।

निशा-रविन्द्र शिवहरे भाजपा नेता ने वार्ड क्र. 01 - कोलारस नगर परिषद अध्यक्ष सीट ओबीसी महिला के लिये आरक्षित होते ही चौथी बार पार्षद से लेकर अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिये निशा-रविन्द्र शिवहरे ने वार्ड क्र. 01 से उम्मीदवारी का दावा ठोका।

ममता-मंगल कुशवाह भाजपा नेता वार्ड नं. 06 - कुशवाह दम्पत्ति दो बार पार्षद एवं एक बार अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके है यह तीसरी बार इसी बार्ड अपनी पत्नि ममता कुशवाह को चुनाव लड़ाने तैयार है और कहते है कि पार्टी का आदेश मिला तो अध्यक्ष के लिये भी तैयार है। 

गोमती - रामजीलाल धाकड़ भाजपा नेता वार्ड नं.14 - रामजीलाल धाकड़ को लोग हरपनमौला नेता के नाम से जानते है यह चुनाव लड़ने में कभी पीछे हटने वालों में नहीं है अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिये आरक्षित होने पर इनका कहना है कि पार्टी का आदेश मिला तो वार्ड पार्षद से लेकर अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के लिये तैयार है।

गायत्री - बलवीर निवोरिया भाजपा नेता वार्ड क्र. 08 - ओबीसी महिला के लिये सीट आरक्षित होने पर बलवीर निवोरिया का कहना है कि हमारा वार्ड सामान्य है किन्तु पार्टी का आदेश मिला तो वार्ड क्र. 08 से पत्नि को चुनाव लड़ाने तैयार है और अध्यक्ष पद के लिये भी पीछे हटने वालों में से नहीं है। 

प्रीति - जगदीश भट्ट भाजपा नेता वार्ड क्र. 14 - जगदीश भट्ट पत्ते वाले समर्थक माने जाते है अध्यक्ष पद ओबीसी महिला के लिये आरक्षित होने के बाद इनका कहना है कि पार्टी का निर्देश मिला तो अपनी पत्नि प्रीति को वार्ड पार्षद एवं अध्यक्ष का चुनाव लड़ाने को तैयार है। 

रचना - भानू जाट भाजपा नेता वार्ड क्र. 14 एवं 15 - भानू जाट की पत्नि वार्ड पार्षद रह चुकी है चुनाव का इन्हें काफी अनुभव है यह पति-पत्नि दोनो वार्ड क्र. 14 एवं 15 से उम्मीदवारी के लिये तैयार है पार्टी का आदेश मिला तो दो वार्ड से अन्यथा एक वार्ड से चुनाव लडने के साथ अध्यक्ष के लिये भी पीछे हटने वाले नहीं है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म