कोलारस जनपद हॉल में सभी विभागों के अधिकारियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुये विधायक रघुवंशी

कोलारस - कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी द्वारा प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया गया कि शुक्रवार को कोलारस जनपद कार्यालय के मीटिंग हॉल में कोलारस विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शासकीय विभागों की समीक्षा बैठक ली गई जिसमें मुख्य रूप से पंचायतों में प्रचलित विकास कार्यों एवं नगर परिषद कोलारस, बदरवास एवं रन्नौद के विकास कार्यों, मड़ीखेड़ा पेय जलावर्धन योजना, पीएचई की नल जल योजनाओं की समीक्षा की गई साथ विधायक रघुवंशी द्वारा विभागीय अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गये इसी के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलारस की रोगी कल्याण समिति की बैठक भी ली गई कोलारस जनपद मीटिंग हॉल में ली गई समीक्षा बैठक में कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गुरूप्रीत सिंह चीमा, कोलारस मण्डल अध्यक्ष शिखर धाकड़, एसडीएम कोलारस ब्रज विहारी श्रीवास्तव, तहसीलदार कोलारस एवं बदरवास, सीईओ कोलारस एवं बदरवास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म