कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी बदरवास मैं मिनी स्टेडियम सहित कई कार्यों का रविवार को करेंगे भूमिपूजन

बदरवास - कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बदरवास में 22 मई को बदरवास सहित आस पास के क्षेत्र में कई पूमि पूजन करेंगे साथ बदरवास के युवा खिलाड़ियों की बहुप्रतीक्षित मांग 2 करोड़ की लागत के मिनी स्टेडियम का भूमिपूजन करेंगे इसके अलावा वह अन्य कार्यक्रमों का भी भूमिपूजन करेंगे।

11.30 बजे-बदरवास मे 2 करोड़ की लागत के मिनी स्टेडियम निर्माण का भूमिपूजन एवं 1.20 करोड़ की लागत के सामुदायिक भवन (मैरिज हाउस) का भूमिपूजन, 1 बजे-बदरवास में पीएनवी कियोस्क बैंकिंग शाखा की ओपनिंग( एसबीआई बैंक के सामने), 1ः15 से 2रू15 बजे तक-रेस्ट हाउस बदरवास मे जन समस्याओ का निराकरण व कार्यकर्ताओं से भेंट, 2ः30 बजे-ग्राम गिन्दौरा में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, 3ः30 बजे-ग्राम रिजौदा में सामुदायिक भवन का भूमिपूजन


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म