सरकार द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता अभियान को बड़ावा दिया कोलारस सीएमओ ने, नगर में दिखाई दी सफाई

कोलारस - कोलारस नगर परिषद यानि कोलारस शहर की बिगड़ी दशा को सुधारने का कार्य किया नगर परिषद सीएमओ द्वारा तथा कोलारस नगर की हम बात करे तो कोलारस नगर में सीएमओ महेश चंद जाटव के पूर्व की दशा क्या दी और अब क्या है।

बता दे कि कोलारस नगर परिषद में जब से महेश चन्द जाटव ने सीएमओ का पदभार सभाला है जब से लेकर अब तक कोलारस नगर में कई चैंजिंग आई है तथा सफाई के प्रति उनका हमेशा तत्पर रहना साथ ही नगर के विभिन्न वार्डो में पानी की समस्याओं का निकाल नाली सफाई नगर में जब से सीएमओ बन कर आए तब से लेकर आज तक नगर की बिगड़ी दशा को सुधारने का कार्य निरंतर करते चले आ रहे है साथ ही नगरीय क्षेत्र के 01 से लेकर 15 वार्डों के निवासियों की समस्याएं सुनकर तत्परता से उनका निराकरण आवास योजना स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देने वाले नगरीय प्रशासन द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों को प्राथमिकता के साथ दिलाने का कार्य निरंतर करते चले आ रहे है लोग उनकी ईमानदारी एवं अपने कार्य के प्रति सक्रयता को बहुत पसंद करते है। 


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म