कोलारस - कोलारस के सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक प्रतिनिधि ओपी भार्गव को भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य बनाये जाने पर कोलारस क्षेत्र के सिंधिया समर्थकों सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दी बधाई।
बधाई देने वालों में पिछड़ा मोर्चा के प्रदेश सदस्य बलवीर निवोरिया एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला उपाध्यक्ष जसमन्त पाल एवं भाजपा के पूर्व पार्षद जुझारू नेता महेश गुप्ता, तरूण तिवारी, अरू भार्गव, अमरलाल, इमरत जाटव द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर भार्गव का सम्मानित कर बधाई दी है।
भार्गव ने इस मौके पर आभार व्यक्त करते हुये पार्टी की नीती एव रीती एवं जनता के लिए सरकार की जनहितकारी योजनाओ को प्रचार प्रसार किये जाने की वात कही।
