नवीन नगर परिषद छोड़कर शेष जिले की नगर परिषदों के लिये आरक्षण मंगलवार को, जून में हो सकते है नगर निकाय चुनाव, मई के अंत तक आचार संहिता लगने की सभावना

शिवपुरी - शिवपुरी जिले में नरवर, रन्नौद, मंगरौनी, पोहरी को छोड़कर सभी 07 नगर परिषद एवं नगर पालिका का आरक्षण 24 मई को शिवपुरी जिले के पीजी कॉलेज में 11 बजे से प्रारम्भ होकर आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक सम्पन्न कराई जायेगी कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह द्वारा जारी आदेश में लेख है कि शिवपुरी नगर पालिका, बैराड़, करैरा, खनियाधाना, पिछोर, कोलारस, बदरवास के आरक्षण की प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी कलेक्टर सिंह ने जारी आदेश में लिखा है कि नगरीय निकाय के वार्डो की आरक्षण की सूचना राज्य शासन द्वारा अन्य पिछड़े वर्ग के आरक्षण के लिये रिट पिटीशन एस.सिविल क्रमांक 278/2022 आई ए क्रमांक/74527/2022 सुरेश महाजन विरूद्ध मध्यप्रदेश राज्य एवं अन्य में माननीय सर्वोचय न्यायालय का आदेश दिनांक 08/05/2022 के अनुपालन में कुल वार्डो में से अनुसूचित जाति/जनजाति, अन्य पिछड़े वर्ग एवं महिलाओं के लिये आरक्षण किया जावेगा आरक्षण की प्रक्रिया के समय जो उपस्थित रहना चाहे वह उपस्थित रह सकते है। 

नरवर के अलावा नवीन नगर परिषदों का आरक्षण तारीक की घोषणा होने के बाद अगले चरण में आरक्षण होगा सम्पन्न नरवर में चुनाव हो गए जबकि नव गठित पोहरी, मंगरौनी, रन्नौद का आरक्षण बाद में होगा। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म