छिंदवाड़ा जिले में एक पति की आत्महत्या से दुखी पत्नी ने करंट लगाकर जान देने की कोशिश की, जब करंट की वजह से उसकी जान नहीं गई तो उसने फांसी के फंदे पर झूलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा की विवेकानंद कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, जिसकी वजह से उसकी पत्नी ने भी दुखी होकर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना की जानकारी मकान मालिक को लगने के बाद उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घर का दरवाजा तोड़कर महिला को बचा लिया। फिलहाल महिला को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पारिवारिक विवाद के चलते पति ने फांसी लगाकर जान दी है।