बदरवास - रन्नौद में 06 जुलाई, कोलारस में 13 जुलाई को होगा नगर की सरकार के लिये मतदान

कोलारस - बुधवार को नगर निकाय चुनाव की घोषणा के साथ नगरीय क्षेत्र में पंचायतों की तरह आचार संहिता लागू हो गई है राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव दो चरणों में कराये जा रहे है जिसमें बदरवास नगर परिषद के लिये मतदान प्रथम चरण यानि की 6 जुलाई को होगा वहीं नवीन नगर परिषद रन्नौद के लिये पहली बार पंचायत की जगह नगर की सरकार के लिये रन्नौद सहित तीन पूर्व पंचायतों के लोग नगर की सरकार चुनेगे इसी क्रम में कोलारस नगर परिषद के लिये दूसरे चरण में 13 जुलाई को मतदान होगा इसके अलावा जिले की अन्य नगर परिषदों के लिये प्रथम एवं द्वितीय चरण में मतदान होगा जिसके लिये समय आदेश की प्रति खबर के साथ संलग्न है प्रथम चरण के मतों की गणना 17 जुलाई को सम्पन्न होगी जबकि द्वितीय चरण के मतों की गणना 18 जुलाई को सम्पन्न होगी नामांकन फार्म भरने की प्रक्रिया 11 जुलाई से प्रारम्भ होकर 18 जुलाई के बीच सम्पन्न होगी उसके बाद नामांकन फार्मो की जांच के उपरांत नाम बापसी के साथ ही चुनाव मैदान में खड़े उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित होगे।




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म