कोलारस - कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 68 ग्राम पंचायत, 25 जनपद वार्ड, 03 जिला पंचायत वार्डो के लिये शुक्रवार 01 जुलाई की सुबह 07 बजे से दोपहर 03 बजे तक पंचायत की सरकार के लिये लोग मतदान करेंगे कुछ पोलिंग बूथों पर भीड़ अधिक होने के कारण मतदान से लेकर परिणाम आने में समय भी लग सकता है विवाद ग्रस्त पंचायतों को छोड़कर कोलारस जनपद पंचायत की 68 ग्राम पंचायतों के मुखिया से लेकर जनपद की सदस्य तथा जिला पंचायत के सदस्यों के भाग्य का फैसला मतदान से लेकर मतगणना तक शुक्रवार को सम्पन्न हो जायेगा।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र में बदरवास में पंचायत की सरकार का फैसला जनता सुना चुकी है शुक्रवार को कोलारस पंचायत क्षेत्र का फैसला भी हम सबके सामने आ जायेगा उसके उपरांत आगामी 06 जुलाई को बदरवास नगर परिषद के साथ - साथ नवीन नगर परिषद रन्नौद के भाग्य का फैसला भी हो जायेगा दोनो नगर परिषदों में मतो की गणना 17 जुलाई को होगी उसके उपरांत कोलारस विधानसभा में नगर की सरकार के लिये मतदान 13 जुलाई को तथा मतो की गणना 18 जुलाई को सम्पन्न होने के साथ सदस्यों द्वारा अध्यक्ष - उपाध्यक्ष के लिये मतदान आगामी तारीकों की घोषणा होने के बाद सम्पन्न होगें।
0 comments:
Post a Comment