कोलारस - ग्राम पंचायत तेंदुआ के वर्तमान सरपंच हरिशंकर धाकड़ मिलनसार छवि के धनी होने के साथ - साथ केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाते है अपने सरपंची कार्यकाल में हरिशंकर धाकड़ ने पंचायत में विकास कार्यो के साथ साथ अपनी छवि में जो निखार लाया है उसके चलते धाकड़ समाज ही नहीं बल्कि अन्य सभी समाजों का हरिशंकर धाकड़ को आशीर्वाद प्राप्त है मतदाताओं से आशीर्वाद के साथ - साथ अनुमति लेकर हरिशंकर धाकड़ ने अपनी धर्म पत्नि श्रीमती राजवती धाकड़ को वार्ड क्र. 24 खरई क्षेत्र से नामांकन फार्म शनिवार को शिवपुरी जाकर जमा कराया कोलारस जनपद पंचायत क्षेत्र के लिये 01 जुलाई को मतदान होना है जिसकी तैयारियों के लिये नामांकन फार्म भरने के साथ धाकड़ जुट गये है रमेश वैरागी भाजपा नेता ने कहा कि क्षेत्र के सभी मतदाता भाई बहनों से मिल रहे अपार आशीर्वाद से श्रीमती धाकड़ को सफलता मिलने की पूर्ण उम्मीद है।
Tags
कोलारस
