मायापुर पुलिस द्वारा स्थाई वांरटी को किया गिरप्तार

मायापुर - पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिहं चंदेल साहब द्वारा चुनाव को मद्देनजर रखते हुये चलाये जा रहे स्थाई/गिरप्तारी वांरट की तामील के अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार भूरिया साहब के मार्गदर्शन मे एवं एस.डी.ओ.पी. पिछोर दीपक तोमर साहब के नेतृत्व मे आज थाना मायापुर पुलिस द्वारा पांच साल पूर्व के केस मंे फरार न्यायालय जे.एम.एफ.सी महोदय खनियाधाना के प्रकऱण क्र 42/17 का स्थाई वारंटी हरींशकर पुत्र मूलचंद राय उम्र 68 साल निवासी घिलोंदरा को आज थाना मायापुर पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है उक्त स्थाई वांरटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी मायापुर उनि हरीशंकर शर्मा व उनकी टीम सउनि डीडी शर्मा, अजय पटेल आर सुरेन्द्र सिहं आर अरुण राठौर की सराहनीय भूमिका रही है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म