थाना मायापुर पुलिस द्वारा अपहृता को दस्तयाब किया गया

मायापुर -  शिवपुरी पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के व्दारा चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण भूरिया के मार्ग दर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. जी.डी शर्मा के  मार्ग दर्शन में थाना मायापुर पुलिस द्वारा 15 दिवस पूर्व से अपहृता नाबालिग बच्ची उम्र 15 साल को दस्तयाब किया गया है  फरियादी निवासी ग्राम पडोरा दिनांक 15.5.22 को अपनी नाबालिग बच्ची उम्र 16 साल के अपहरण की रिपोर्ट की थी रिपोरट् पर से प्रकरण कायम कर विवेचना मे लिया गया दौराने विवेचना कल दिनांक 31.5.22 को अपहता को दस्तयाब किया गया है प्रकरण में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है उक्त अपहता की दस्तयाबी में थाना प्रभारी मायापुर हरीशंकर शर्मा एवं उनकी टीम सउनि  अजय पटेल ,प्र.आर.नरेश  आर.विक्रात शर्मा , सर्वेश शर्मा ,चन्द्रभान सिंह महिला आर 754 गायत्री एवं सायबर सैल से आर जलज रावत की सराहनी भूमिका रही है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म