त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन के द्वितीय चरण में होने वाले मतदान हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन वर्ष 2022 के दौरान द्वितीय चरण में होने वाले निर्वाचन जनपद पंचायत पिछोर, नरवर एवं कोलारस क्षेत्रांतर्गत 30 जून को एवं मतदान 01 जुलाई को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराये जाने, कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा संपूर्ण व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद पंचायत क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

नियुक्त नोडल अधिकारियों में जनपद पंचायत नरवर क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी, जनपद पंचायत पिछोर के लिए अपर कलेक्टर उमेश प्रकाश शुक्ला, जनपद पंचायत कोलारस के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी शिवपुरी गणेश जायसवाल को नियुक्त किया है। अधिकारीगण संबंधित जनपद क्षेत्रांतर्गत सतत भ्रमण कर मतदान केंद्रों की निगरानी करेंगे एवं समय-समय पर वस्तुस्थिति की जानकारी देंगे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म