बालाघाट में दो महीने पहले कम समय में निवेश राशि दुगनी करने का प्रलोभन देने वाली गैंग के 11 सदस्यों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर दस करोड़ रुपये बरामद किए थे गैंग के दो सदस्यों द्वारा एक महिला के घर गड़ाकर रखे गए 1.35 करोड़ रुपये पुलिस ने मंगलवार को बरामद किए हैं गैंग के सदस्य नक्सलियों के लिए फंडिंग का काम करते थे ऐसी लीड पुलिस को मिली है।
बालाघाट पुलिस अधीक्षक सौरभ सुमन के अनुसार कम समय में निवेष की राशि दुगनी करने का प्रलोभन देने वाली गैंग के संबंध में सीएम हेल्पलाइन व पुलिस से शिकायत की गई थी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लांजी तथा किरणापुर थाने में अनियमित जमा योजना प्रतिबद्ध अधिनियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज किया था पुलिस ने मई महीने में गैंग के 11 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से 10 करोड़ रुपये नगद बरामद किए थे।
सौरभ सुमन ने बताया कि केन्द्र सरकार से एक पत्र प्राप्त हुआ है जिसमें आशंका जाहिर की गई है कि आरोपियों के तार नक्सलियों से जुड़े हो सकते हैं गैंग के सदस्यों द्वारा नक्सलियों के लिए अवैध रूप से धन एकत्र करने के संबंध में पुलिस को लीड मिली थी जांच के दौरान जानकारी मिली कि पूर्व में गिरफ्तार अजय तिडके तथा उसके भाई महेश तिडके ने ग्राम नम्बरटोला निवासी निशा बाई को रुपये का प्रलोभन देकर उसके घर में दो बैग गाड़कर रखे हैं पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए महिला के घर से जमीन में गड़े दो बैग बरामद किए, जिसमें से 1.35 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं महिला को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की गई।
0 comments:
Post a Comment