राजेन्द्र धाकड़ कोलारस - शुक्रवार को दोपहर 03 बजे मतदान समाप्त होने के बाद मतों की गणना का कार्य प्रारम्भ हुआ कुछ पोलिंगों पर शाम 05 बजे से परिणाम आना प्रारम्भ हो गये तो कुछ पर मतदाताओं की संख्या से लेकर पंच, सरपंच, जनपद, जिला पंचायत सदस्यों के मतों की गणना करने में पीठाषीन अधिकारियों को अधिक विलम्ब लगने के कारण परिणाम देर रात्रि तक आने का क्रम जारी रहा।
कोलारस जनपद पंचायत के 25 जनपद सदस्य वार्डो के लिये सम्पन्न हुये चुनाव के परिणाम शाम 06 बजे के बाद आना प्रारम्भ हुये और देर रात्रि तक परिणाम आने का सिलसिला जारी रहा कोलारस जनपद अध्यक्ष सामान्य वर्ग के लिये अनारक्षित होने के कारण अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद के लिये करीब आधा दर्जन नाम निकलकर सामने आ रहे है दो गु्रप मिलकर अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के नाम तय करेंगे अधिक सदस्य वाले गु्रप से अध्यक्ष एवं कम सदस्य वाले ग्रुप से उपाध्यक्ष बनना तय है शुक्रवार को परिणाम आने के बाद जब विजेता जनपद सदस्यों से सम्पर्क करना चाहा तो उनके फोन बंद मिले परिजनों ने कहा कि वह तो नेता जी की गाड़ी से चले गये है कब मिलेंगे हमे पता नहीं है कुल मिलाकर अध्यक्ष उपाध्यक्ष ग्रुप के सम्भावित उम्मीदवारों द्वारा जनपद सदस्यों को खर्चे से दोगुनी राषि देकर उन्हें अपने साथ ले गये खबर लिखे जाने तक चार ग्रुपों के बीच कोलारस के जनपद सदस्य बटते हुये दिखाई दिये इसका मतलब साफ है जनपद सदस्यों से अध्यक्ष उपाध्यक्ष का चुनाव होने तक मिलना मुस्किल है परिजनों का इसारा माने तो जनपद सदस्यों को अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव होने तक ढूंढते रह जाओंगे।
0 comments:
Post a Comment