कोलारस - कोलारस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले देहरदा सड़क से ईषगढ़ मार्ग यानि शिवपुरी - अशोकनगर मार्ग पर एक बस की स्टेयरिंग फेल हो गई जिस कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई बस में लगभग 40 यात्री सवार थे और बड़ी घटना होते - होते बच गई उक्त बस में सबार 40 यात्री में से सभी सुरक्षित तथा छोटी मोटी चोटिल हुए और बाल-बाल बच गए सूचना पर तत्काल लुकवासा पुलिस मौके पर पहुंच गई जिन्होंने सभी सवारियों को बस से बाहर निकाला हादसे में सिर्फ बस के क्लीनर नीलेश को गंभीर चोट आई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस लगभग 40 सवारियों को भरकर ईसागढ़ से शिवपुरी के लिए निकली थी इसी दौरान पचावली गांव और देहरदा तिराहे के बीच बने टोल टैक्स से निकलने के बाद बस की स्टेरिंग फेल हो गई स्टेरिंग फेल होने के कारण बस सड़क किनारे खेत में पलट गई गनीमत रही कि बस की रफ्तार धीमी थी जिसके चलते एक बड़ा हादसा होने से टल गया।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लुकवासा चौकी प्रभारी हुकुम सिंह मीणा ने बताया बस में कोई भी ज्यादा घायल नहीं हुआ है बस में सवार सभी लोग घटना के बाद वाहनों की मदद से अपने गंतव्य स्थान की ओर चले गये बस की स्टेरिंग फेल हो गई थी जिसके चलते ये घटना घटित हुई है।
0 comments:
Post a Comment