सभी पौधे लगाएं और अंकुर अभियान में सहभागी बने- कलेक्टर

अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

शिवपुरी - अभी अंकुर अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है इसमें शासकीय संस्थाओं के साथ साथ अशासकीय संस्थाओं, स्कूलों, गैर सामाजिक संगठनों की भी भागीदारी देखी जा रही है पौधे हमें प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाते हुए अंकुर अभियान चलाया जा रहा है जिससे कि हम सब वृक्ष लगाएं और भविष्य में अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखें शनिवार को गणेशा ब्लेस्ड स्कूल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एडीएम उमेश शुक्ला इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने स्कूल में कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों और छात्र-छात्राओं से कहा कि सभी एक-एक पौधा जरूर लगाएं और उनके संरक्षण की जिम्मेदारी लें पौधे हमारे पर्यावरण के लिए जरूरी है हमने अपने पूर्वजों से जो प्राप्त किया है उसे हम आगे भी बढ़ाएं आज हम जिस प्रकार पर्यावरण का दोहन कर रहे हैं भविष्य में हमें संकट का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अभी से जागरूक होकर इस दिशा में काम करने की जरूरत है उन्होंने वायुदूत ऐप की जानकारी देते हुए कहा कि अंकुर अभियान के तहत सभी को पौधा लगाकर वायुदूत एप पर फोटो अपलोड करना है अंकुर अभियान में जिले ने अच्छा प्रदर्शन किया है इसे आगे भी बनाए रखना है इसलिए सभी की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म