कोलारस - शुक्रवार 22 जुलाई को भारतीय स्टेट बैंक एबी रोड कोलारस बिंदल मार्केट शाखा कोलारस द्वारा किलावनी गांव में रात्रि कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें सरकारी स्कूल के 100 बच्चों को भारतीय स्टेट बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक देवेश गोयल, मुख्य प्रबंधक विवेक शर्मा, प्रबंधक ओमप्रकाश शिवहरे, शाखा प्रबंधक नीरज शर्मा, अजीत सिंह तथा ग्राम पंचायत सरपंच दिनेश धाकड़ की उपस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रेन कोर्ट वितरित किए गए एवं नियमित किसान कार्ड चलाने वाले किसानों को सम्मानित किया गया तथा जिन किसानों के खाते ख़राब चल रहे है उनका समझौता योजना के अंतर्गत किया गया जिसमें 5 किसानों का समझौता किया गया और कैश वसूली एनपीए 4.50 रू. लाख तथा एयूसीए वसूली 1.00 लाख जमा हुई इसके अतिरिक्त 10 नए केसीसी एवं ट्रेक्टर लोन स्वीकृत कर चाबी दी गई भारतीय स्टेट बैंक द्वारा सभी किसानों को बैंकिंग प्राणली के बारे में जानकारी दी और अपील की जब हमारे क्षेत्र में उन्नत तरीके से उधानकी में टमाटर एवं शिमला मिर्ची आदि की खेती करते है उसकी जरूरत के हिसाब से ट्रेक्टर लो जो बैंक नियम अनुसार 3 से 4 दिन स्वीकृत हो जाता हैं, स्वर्ण आभूषण लोन कम ब्याज दर में उपलब्ध हो जाता है उक्त जानकारी देने के उपरांत सभी का धन्यावाद देते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।
Home
कोलारस
कोलारस के किलावनी में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रेन कोर्ट वितरित करने के साथ 10 नवीन केसीसी तथा ट्रेक्टर लोन किये स्वीकृत
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment