कोलारस - कोलारस नगर के वार्ड क्र 02 से विधानसभा की सभी नगर परिषदों में सबसे ज्यादा मतों से चुनाव जीतने का रिकॉर्ड बनाने वाले पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव का मतगणना के दिन बुधवार से शनिवार तक वार्ड के लोगो द्वारा जोड़दार स्वागत का क्रम जारी है कोलारस नगर का वार्ड क्र. 02 वह वार्ड है जहां के मतदाताओं ने जीत के अंतर के मामले में कोलारस विधानसभा में पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव को प्रथम स्थान दिलाया है।
मतगणना के दिन से वार्ड के लोगो द्वारा मंजू-राजकुमार भार्गव का स्वागत का क्रम लगातार जारी है इसी बीच शनिवार को समाज सेवी बफाती खान के निवास पर पार्षद मंजू-राजकुमार भार्गव एवं वरिष्ठ पत्रकार हरीष भार्गव का जोड़दार स्वागत किया गया साथ में पत्रकार विषोक व्यास, पत्रकार रोहित वैष्णव, पत्रकार शाकिर खान, पत्रकार राजेन्द्र धाकड़ एवं समाज सेवी मनीष गौड़ का भी शनिवार को बफाती खान के निवास पर जोड़दार स्वागत किया गया इस अवसर पर भार्गव ने कहां कि मेरी कोलारस विधानसभा में सबसे बड़ी जीत का जो कर्ज वार्ड के मतदाताओं का है उसे में 5 वर्ष क्या कभी नहीं चुका पाऊंगा मुझसे वार्ड के लोगो की जितनी सेवा होगी उससे भी ज्यादा करने का प्रयास करूंगा वार्ड क्र 02 को वार्ड क्र. 01 की तरह विकास की ओर ले जाने की बात भार्गव ने इस दौरान कहीं।
0 comments:
Post a Comment