स्वामी विवेकानंद विधायक में हरियाली अमावस्या पर किया बृक्षारोपण, संचालक औऱ स्टाफ सहित छात्र ने भी की भागीदारी


कोलारस - कोलारस राई रोड स्थित स्वामी विवेकानंद विधालय में विगत दिवस हरियाली अमावस्या का त्यौहार बडी धूम धाम से मनाया शिक्षा के साथ साथ भारतीय संस्कृति छात्रों के मस्तिष्क में जीवंत बनी रहे इस कारण विद्यालयो में भारतीय त्योहारों को मनाना अत्यंत आवश्यक है विद्यालय समय समाप्त होने के बाद इसी परंपरा को बनाये रखते हुए हरियाली अमावस्या के दिन विधालय के सभी छात्रों ने और स्टाफ ने परिषर मैं पौधरोपण कर नई शीख शिक्षा जगत को दी।

इस संदर्भ में संचालक संतोष पांडेय ने बताया त्यौहार हमे नई ऊर्जा प्रदान करते है इस कारण छात्रों को अभी से संस्कृति से जोड़ना आवश्यक शिक्षा और संस्कृति का समन्वय आवश्यक है.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म