कोलारस - रविवार हरियाली तीज तिथि के साथ श्री धाम वृन्दावन के मुख्य मंदिर श्री बिहारी जी के मंदिर से लेकर वृन्दावन के लगभग सभी मंदिरों पर हरियाली तीज के साथ 14 दिनों के लिये मंदिरों पर झूला उत्सव प्रारम्भ हो चुके है हरियाली तीज से प्रारम्भ होकर झूला उत्सव रक्षावंधन के दिन तक चलते है जबकि कुछ मंदिरों पर एकादषी से झूला उत्सव प्रारम्भ होकर पूर्णिमा तक 05 दिनों के लिये झूला उत्सव मनाये जाते है देष के लगभग सभी मंदिरों पर श्री हरि नारायण के सभी रूपों में विराजमान मंदिरों पर झूला उत्सव श्रावण मास में कहीं 14 दिन तो कहीं 5 दिन के लिये मनाये जाते है कोलारस के प्रमुख मंदिरों पर भी झूला उत्सव हरियाली तीज के साथ प्रारम्भ हो गया है नगर के सभी मंदिरों पर झूला उत्सव एकादशी से लेकर पूर्णिमा तक कोलारस नगर एवं बाहर से आने वाले भक्तगणों का कोलारस में झूला उत्सव के दर्षन करने विषेष रूप से आते है।
Home
कोलारस
हरियाली तीज के साथ वृन्दावन श्री बिहारी जी मंदिर से लेकर कोलारस तक मंदिरों पर झूला उत्सव प्रारम्भ
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment