बदरवास - बदरवास के पत्रकार पर दबंगों ने घर जाकर किया हमला और दी जान से मारने की धमकी।
फरियादी रामजी लाल गोस्वामी पुत्र फ़ितूरी राम गोस्वामी उम्र 38 साल निवासी संजय कॉलोनी बदरवास जब अपने बच्चे को छोड़ने स्कूल गये तो रामजीलाल ने अपनी मोटरसाइकिल लोकपाल और एलपी यादव पुत्र अमर सिंह यादव के मकान के बाहर खड़ी कर लड़के को स्कूल में अंदर छोड़ने गया वापस लौटा तो लोकपाल यादव कहने लगा कि तू अपने मोटरसाइकिल खड़ी करता है तथा मुझे मुंह बात करने लगा तो मैंने अपने घर आकर सारी घटना अपने परिवार बताया इसके बाद करीब 5:30 बजे अपने घर पर आकर लोकपाल यादव ने लाठियों से हमला किया और मेरी पूरी फैमिली को जान से मारने की धमकी दी।
मामला बदरवास थाने के अंतर्गत आने वाले बदरवास नगर के वार्ड क्रमांक 6 मैंने निवासी फास्ट समाचार के पत्रकार रामजीलाल बाबा पर कल शाम करीब 5:30 बजे बदरवास के घुरवार रोड पर निवासी लोकपाल यादव ने घर जाकर लाठियों से हमला किया और रामजीलाल और उसकी पूरी फैमिली को जान से मारने की धमकी दी पूरी घटना को रामजीलाल ने बदरवास थाने में जाकर बताया तो बदरवास पुलिस ने धारा 452 ,223, 294 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर सारे मामले की जांच शुरू की रामजीलाल ने बताया कि मेरी कोई पुरानी रंजिश नही है फिर भी मुजे मां बहन की गाली और जान से मारने की धमकी दी यह सारी
सूत्रों से मिली जानकारी आपको बता दें कि लोकपाल पर पुराने मुकदमें भी चल रहे हैं इस प्रकार के व्यक्ति पर अगर रोक नहीं लगाई गई तो किसी दिन बड़ा हादसा देखने को मिल सकता है।
इनका कहना है:- जब मैं अपने बच्चों को छोड़ने लिटिल फ्लावर स्कूल गया तब मैंने अपनी मोटरसाइकिल लोकपाल के घर के सामने खड़ी थी इसी बात को लेकर लोकपाल मुझसे गाली गलौज करने लगा और मैं समझा कर उसे अपने घर आ गया इसके बाद करीब 5:30 बजे लोकपाल यादव ने मेरे घर पर आकर मुझ पर लाठियों से हमला किया और मेरी पूरी परिवार को जान से मारने की धमकी दी - रामजीलाल गोस्वामी
Tags
बदरवास