कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले तीनों नगर परिषदों के अध्यक्ष - उपाध्यक्ष में से कोलारस को छोड़कर बदरवास नगर परिषद में जहां पहली बार भाजपा के अध्यक्ष - उपाध्यक्ष चुने जाना तय है वही पहली बार नगर परिषद के लिये चुनाव हुये रन्नौद में भाजपा के ही अध्यक्ष - उपाध्यक्ष बनने की सम्भावना है बदरवास एवं रन्नौद के लिये अध्यक्ष - उपाध्यक्ष का चुनाव 31 जुलाई को होना तय है जबकि कोलारस नगर परिषद के चुनावों की तारीक घोषित होना अभी शेष है उम्मीद है अगस्त के प्रथम सप्ताह में कोलारस नगर परिषद के अध्यक्ष - उपाध्यक्ष का चुनाव हो सकता है भाजपा के सूत्रों की माने तो तीनों ही नगर परिषदों में भाजपा समर्थक अध्यक्ष - उपाध्यक्ष चुने जायेगे विपक्ष कमजोर होने के कारण तीनों ही स्थानों में से दो या तीन स्थानों पर निर्विरोध अध्यक्ष - उपाध्यक्ष भी चुनने की बात भाजपा के सूत्र बता रहे है क्योंकि भाजपा के निर्वाचित पार्षदों के अलावा निर्दलियों के समर्थन से तीनों ही नगर परिषदों में भाजपा का पैनल मजबूत दिखाई दे रहा है।
Tags
कोलारस