कोलारस - कोलारस क्षेत्र की ग्राम पंचायत राछी सरपंच तथा भाजपा नेता गोलू यादव सहित उनके साथियों द्वारा सोरोजी से काबर लेकर अपने ग्रह ग्राम बडैरा में शंकर जी के मंदिर पर 27 जुलाई को चौदस के दिन अभिषेक करेंगे तथा इस अबसर पर ग्राम के लोगो द्वारा ग्राम बडैरा के शंकर जी के मंदिर पर परसाद वितरण के साथ विषाल भंडारे का आयोजन किया गया है।
भाजपा नेता गोलू यादव द्वारा दूसरी बार सोरोजी से कावर भरकर लेकर आने पर रास्ते में कई जगह उनका भव्य स्वागत किया गया जिसमें शिवपुरी, पडोरा सड़क, कोलारस, देहरदा सड़क सहित लुकवासा में जगह-जगहों पर सभी कावरियों का भव्य स्वागत किया गया सरपंच भाजपा नेता गोलू यादव के साथ 18 काबर थी।
0 comments:
Post a Comment