बदरवास नगर परिषद में पहली बार भाजपा की सरकार

बदरवास - बदरवास नगर परिषद जब से नगर परिषद बनी है तब से उक्त नगर परिषद पर कब्जा कांग्रेस का ही रहा है और तब से ही कांग्रेस के पास नगर परिषद की सीट रही है पहली बार बदरवास नगर परिषद की सीट भाजपा के खाते में शामिल हुइ है इस बार भाजपा की तरफ से प्रयाग बाई परिहार को भाजपा ने अध्यक्ष पद के लिये मैंडेट दिया और उपाध्यक्ष के लिए भूपेंद्र यादव का नाम तय किया हालांकि प्रयाग बाई परिहार पहले भी नगर परिषद अध्यक्ष बदरवास रह चुकी हैं लेकिन उक्त समय में यहां कांग्रेस की सत्ता रही और प्रयाग बाई परिहार कांग्रेस की तरफ से नगर परिषद बदरवास की अध्यक्ष रही थी और जब से ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं तो उनके साथ सिंधिया समर्थक सभी ने भाजपा ज्वोइन कर ली है इस बार कि जो नगर परिषद सीट है वह पहली बार भाजपा के पास गई है।

बदरवास नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव में दो नामांकन दाखिल किए गए जिसमें भाजपा की तरफ से प्रयाग बाई परिहार वहीं दूसरी तरफ से निर्दलीय व्यक्ति नीलम परिहार वार्ड क्रमांक 13 से नामांकन दाखिल किया जैसे परिणाम घोषित हुआ तो 9 बोट प्रयाग बाई परिहार को और 6 वोट नीलम बाई परिहार को मिले इस प्रकार से अध्यक्ष का चुनाव बदरवास नगर परिषद में हुआ वहीं अगर उपाध्यक्ष की बात करें तो भाजपा की तरफ से भूपेंद्र यादव और दूसरी तरफ से निर्दलीय पार्षद मनीता नरेंद्र ग्वाल ने अपना नामांकन दाखिल किया और परिणाम में अध्यक्ष की तरह उपाध्यक्ष में भी सेम कंडीशन रही भूपेंद्र यादव को 9 वोट और मनीता नरेंद्र वालों को 6 वोट मिले इस प्रकार से बदरवास नगर परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव संपूर्ण हुआ।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म