हल्की राजनीतिक झड़प के बीच प्रशासन ने कराया शांतिपूर्ण मतदान
निर्विरोध अध्य्क्ष के बाद ,विकास और रोहित ने भरे उपाध्यक्ष पद के नामांकन पत्र
महेंद्र यादव और वीरेंद्र रघुवंशी की झड़प के बाद पुलिस हुई सख्त
कोलारस - कोलारस नगर परिषद के चुनाव गुरूवार को सम्पन्न हुये किन्तु अध्यक्ष के चुनाव परिणाम के बाद उपाध्यक्ष पद के लिये भाजपा में जो गुटवाजी दिखी उसने यह संकेत दे दिये कि भाजपा में जो एकता सोषल मीडिया में दिखाई देती है वह धरातल पर शून्य के बराबर है नगर निकाय से लेकर पंचायत के चुनावो में जिस तरह भाजपा के ही लोग भाजपा से लडते नजर आये उसका वर्तमान में भले ही असर दिखाई न दे किन्तु भाजपा के अंदर पनपे कलह भाजपा के लिये आने वाले विधानसभा के चुनावों में एक खतरे से कम और शांत पडी कांग्रेस के लिये बरदान सावित हो सकते है क्योंकि पार्षद के चुनावों से लेकर अध्यक्ष के चुनावों तक और पंचायत के सरपंच से लेकर जनपद तक भाजपा के लोग ही भाजपा से लड़ते देखे गये जिसका उदाहरण गुरूवार को संपन्न हुये कोलारस नगर परिषद के चुनाव एक संकेत अवष्य दे गये है।
कोलारस नगर पंचायत चुनाव काफी रोचक रहा यहाँ अध्य्ाक्ष का चयन निर्विरोध होने के बाद अप्रत्याशित राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला अध्य्ाक्ष पद पर अपराजेय रविन्द्र शिवहरे की बहू प्रियंका शिवहरे निर्विरोध अध्य्ाक्ष घोषित हुई ऐसा ही निर्विरोध निर्वाचन उपाध्यक्ष पद पर देखने का अनुमान राजनीतिक पंडित लगा रहे थे उपाध्यक्ष पद हेतु मंजू - राजकुमार उर्फ राजू भार्गव, सोनम - राम सडै़या, राहुल जैन, रचना - भानु जाट, विकास कुषवाह के नामों की पर्ची विधायक वीरेन्द्र रघुवंषी के समक्ष डाली गई जिसमें पर्ची विकास कुषवाह के नाम से निकली जिसके बाद अचानक हालही भाजपा में शामिल हुए रोहित वैश्य ने अपना नामांकन दाखिल कर राजनीतिक तस्वीर बदल दी ।
इसके बाद रविन्द्र शिवहरे के खास और भाजपा से जीते पार्षद विकास कुशवाह ने भी अपना नामांकन फार्म पर्ची में निकले नाम के आधार पर भर दिया अब एक ओर मुकाबला भाजपा बनाम भाजपा में होने को था वही अपनी कंदराओं में आस पास छुपे दो धड़े के नेताओं ने भी इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया इस दौरान रविन्द्र शिवहरे अपने अध्य्ाक्ष पद पर विजयी प्रत्याशी को लेकर चलते बने।
वही एक टोली वर्तमान विधायक वीरेंद्र रघुवंशी की उपाध्यक्ष पद पर मतदान करने को लेकर किसी बात पर आपत्ति दर्ज करने लगी तो महेंद्र यादब, देवेंद्र जैन सहित दूसरा धड़ा भी सामने आ गया दोनो ही धड़े भाजपा खेमे से थे जनता जनार्दन इस उलझन को समझ पाती इससे पूर्व पुलिस ने शक्ति दिखाई और शांतिपूर्ण मतदान कराया इस चुनाव में निर्वाचन अधिकारी बृज विहारी श्रीवास्तव, तहसीलदार दिलीप द्विवेदी, सहायक अधिकारी सीएमओ महेश चंद्र जाटव, सीईओ ऑफिसर सिंह गुर्जर, थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने निष्पक्ष मतदान कराने मंे महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।
उपाध्यक्ष पद पर मतदान के बाद रोहित को 9 मत और विकास को 6 मत मिले इस प्रकार रोहित को 3 मत से विजयी घोषित किया गया।
0 comments:
Post a Comment