रन्नौद- रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में लोधी समाज के नेता प्रीतम सिंह लोधी निवासी जलालपुर द्वारा मंच से ब्राह्मण समाज के लोगों के विरुद्ध अमर्यादित एवं वहीं टिप्पणी की थी जिससे उसमें ब्राह्मण समाज पर पूजा पाठ के नाम पर पागल बनाते हैं दान के नाम पर चावल ले लेते हैं ऐसे ढोंगी लोगों से हमें और हमारी महिलाओं को बचना चाहिए इस भाषण से ब्राह्मण समाज एवं सनातनी यह समाज को ठेस पहुंची है आक्रोशित से ब्राह्मणों ने आज रन्नौद थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी और मांग की है तत्काल अरेस्ट किया जाए,और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी मांग की है उसको भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर कार्रवाई की जाएगी। अमित वोहरे,प्रवीण मिश्रा,कोशलेस शर्मा, नीरज भार्गव, गिरजेश शर्मा,सुनील शर्मा आदि लोग़ो ने एफआईआर दर्ज कराई।।
भाजपा नेता पर थाने में हुआ मामला दर्ज, ब्राह्मण समाज पर की थी खरैह ग्राम में टिप्पणी
रन्नौद- रन्नौद थाना अंतर्गत ग्राम खरैह में वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी की जयंती पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में लोधी समाज के नेता प्रीतम सिंह लोधी निवासी जलालपुर द्वारा मंच से ब्राह्मण समाज के लोगों के विरुद्ध अमर्यादित एवं वहीं टिप्पणी की थी जिससे उसमें ब्राह्मण समाज पर पूजा पाठ के नाम पर पागल बनाते हैं दान के नाम पर चावल ले लेते हैं ऐसे ढोंगी लोगों से हमें और हमारी महिलाओं को बचना चाहिए इस भाषण से ब्राह्मण समाज एवं सनातनी यह समाज को ठेस पहुंची है आक्रोशित से ब्राह्मणों ने आज रन्नौद थाने में एफ आई आर दर्ज करा दी और मांग की है तत्काल अरेस्ट किया जाए,और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से भी मांग की है उसको भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर कार्रवाई की जाएगी। अमित वोहरे,प्रवीण मिश्रा,कोशलेस शर्मा, नीरज भार्गव, गिरजेश शर्मा,सुनील शर्मा आदि लोग़ो ने एफआईआर दर्ज कराई।।
0 comments:
Post a Comment