मोबाईल पर एटीएम कार्ड नम्बर पता कर कोलारस शिक्षक के उड़ाये हजारों रुपये, क्षेत्र में आये दिन बड रही है मोबाईल पर ठगी की घटनाऐं

कोलारस - मोबाईल पर ठगी की घटनाऐं प्रतिदिन हो रही है लोग घटनाओं से सबक लेने की जगह ठगो के चंगुल में फसते चले जा रहे है मोबाईल पर कॉल गर्ल रिकॉर्डिंग करके लोगो से पैसे ऐंठ रही है लोग कॉल गर्ल से बात करके अपने आपको आर्थिक रूप से लुटने के लिये इस लिये मजबूर है क्योंकि वह वीड़ियों रिकॉर्डिंग वायरल करने की धमकी देंती है और लोग बदनामी के डर से उनके खाते में पैसा डाल देते है ठगो की कहानी यहां समाप्त नहीं होती ठग मोबाईल पर एटीएम कार्ड, पासवर्ड एवं मोबाईल नम्बर से लोगो के खाते से पैसे उढ़ा लेते है इसी का मामला कोलारस परगने के ग्राम मोहरा में पदस्थ शिक्षक राजेश जाटव के साथ शनिवार को एप डाउनलॉड करने के नाम पर उनसे एटीएम कार्ड नम्बर पता कर हजारों रूपये उनके खाते से उढ़ा दिये शिक्षक के पास जब पैसे कटने का मैसेज आया तब उनको खुद के साथ हुई ठगी का पता चला।

मामला कोलारस परगने के ग्राम मोहरा का है जहां शिक्षक राजेश जाटव द्वारा पुलिस को दिये षिकायती आवेदन में बताया कि दिनांक 20.08.2022 समय 4ः09 पर फोन नं. 70912 77695 से मेरे मोबाईल नं. 83497 00500 पर फोन आया और सामने से एक व्यक्ति वोला कि में तहसील कार्यालय से सेक्टर मजिस्ट्रेट बोल रहा हॅू आप ग्राम मोहरा से राजेष जाटव बी.एल.ओ. 54 से बोल रहे हो आपने 6 और 07 नम्बर फार्म कितने भर लिये है तो मेरे द्वारा बोला गया कि वर्तमान में मेेरे द्वारा एक भी फार्म नही भरा गया है तो उक्त व्यक्ति द्वारा बोला गया कि जो पूर्व में 06 और 07 नम्बर फार्म भरे हो वह बताये तो मेरे द्वारा बताया गया कि तो वीएलओ एप (गरूणा) वह नहीं चल रहा है तो उक्त व्यक्ति द्वारा बोला गया कि दूसरा एप डाउनलॉड कर लो जो हम बोल रहे है उस पर दिख जायेगें तो मैने उक्त व्यक्ति द्वारा बताया गया एप डाउनलॉड किया उसके बाद व्यक्ति द्वारा बोला गया कि एप चालू करने के लिये आपका नाम केपीटल में लिखना पढ़ेगा और एक कोड़ डालना पड़ेगा जोकि तहसील कार्यालय का है उसे डाल कर एप खुलने लगा उसके बाद उन्होंने कहा कि आपका एटीएम कार्ड है उस पर आपका नाम केपीटल में लिखा है उसे कैमरे के सामने दिखाओंगे तो एप चालू हो जायेगा।

उक्त व्यक्ति द्वारा बताई गई सारी जानकारी मेरे द्वारा की गई तो तत्काल मेरे एकाउंट से प्रथम बार में 9999/-रू. तथा तत्काल दूसरी बार में 4999/-रू. कट गये तीसरी बार कटने की कौशिस की गई परन्तु फेल हो गये जैसे हीं मेरे पास मैसेज आया तो मेरे द्वारा तत्काल बैंक को इस बात की सूचना दी गई और अपना एटीएम कार्ड तत्काल बंद कराया। 

उक्त नम्बर 70912 77695 पर फोन किया तो उन्होंनें फोन उठाकर कहा कि थोड़ी देर बाद पैसे आपके बापिस आ जायेगे राजेष जाटव द्वारा काफी देर इंतजार करने के बाद मेरे खाते में पैसे नहीं आये तो राजेष जाटव को संदेह हुआ कि मेरे साथ धोकाधाड़ी हो चुकी है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म