कोलारस - कोलारस गायत्री शक्तिपीठ तथा जिला शिवपुरी द्वारा रेलवे स्टेशन जगतपुर में एम्स चाइल्ड एकेडमी कोचिंग इंस्टिट्यूट जिसके संचालक जितेंद्र यादव के द्वारा उनकी कोचिंग पर आज दिनाँक 03/08/2022 बुधवार को विद्यारंभ संस्कार सम्पन कराया गया ।
इसमें 135 बच्चों का विद्यारंभ संस्कार सम्पन हुआ । इसमें कुछ बच्चो के पैरेंट्स भी उपस्थित रहे जिसमे बच्चों को बताया कि रोज सुबह उठकर माता पिता और अपने से बड़ो के पैर छुये तथा बच्चियां प्रणाम करें और भगवान को भी प्रणाम करके जाये। स्कूल बैग को सही जगह पर रखे ।
कार्यक्रम का संचालन श्री जे.पी. शर्मा, श्रीमती हेमलता शर्मा और दीपक राठौर द्वारा किया गया श्री जे. पी. शर्मा द्वारा बच्चों को बताया गया की इस दुनिया में सवसे बढ़ा भगवान माँ है फिर पिता है और फिर गुरु है और हमारे जीवन में शिक्षा और संस्कार का बहुत बड़ा महत्व है शिक्षा और संस्कार एक दूसरे से जुड़े हुए हैं जब मनुष्य में शिक्षा और संस्कार का विकास होता है तभी वह परिवार, समाज और देश के विकास की ओर अग्रसर होता है।
श्रीमती हेमलता शर्मा जी द्वारा बताया गया कि अगर हमको माता सीता जी की तरह , श्री राम भगवान की तरह बनना है तो उनके आचरण को भी अपने जीवन में उतारना पड़ेगा अतः हमको भी अपने घर में बड़ों के पैर छूना चाहिए ।
और लास्ट में दीपक राठौर द्वारा बताया गया की सर को नैतिक जानकारी भी बच्चों को जरूर दें जैसे - सदा सत्य बोले, दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहें, माता पिता, शिक्षक और बड़ों का सम्मान करें, ईश्वर पर विश्वास रखें, सहनशील बने, कर्तव्यनिष्ठ बने , सभी से प्रेम पूर्वक व्यवहार करें ।
!!गायत्री शक्तिपीठ कोलारस !!
0 comments:
Post a Comment