कोलारस के 60 ग्रामों की बंद पढ़ी लाईट शीघ्र चालू करने के लिये भाजपा नेता शर्मा ने लिखा पत्र - Kolaras



कोलारस - भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सुरेन्द्र शर्मा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम कोलारस के 60 गांवों में विधुत वितरण कम्पनी द्वारा काटी गई लाईट को पुनः जोड़े, चालू किये जाने के संबंध में ज्ञापन सौपा।

ज्ञापन के अनुसार - मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा शिवपुरी जिले के कोलारस अनुभाग के 60 से अधिक गांव की काटी गई लाइट को पुनः चालू की जाये साथ ही जानकारी देते हुये बताया कि कोलारस अनुभाग के 60 से अधिक गांव की लाइट कल अचानक काट दी गई है जब विभाग के अधिकारियों से बातचीत की गई उनका कहना है कंपनी के एमडी गणेश शंकर मिश्रा के निर्देश पर उन गांव की लाइट काटी गई है जिनमें 90 से ज्यादा लोगों ने बिल जमा नहीं किया है भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री चौहान को पत्र के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि उक्त ग्रामों में निश्चित तौर पर बिल जमा होना चाहिए पर कंपनी द्वारा फसल के समय किसानों से बिल नहीं वसूला गया वर्तमान में अत्यधिक बरसात के कारण गांव में विषैले जीव जंतु भी उत्पन्न हो गए हैं इससे ग्रामीणों की मृत्यु का भी खतरा हो सकता है साथ ही साथ अत्यधिक वृष्टि के कारण किसानों की सोयाबीन/मूंग/उड़द की फसल भी नष्ट हो गई है आज की स्थिति में किसान बिजली के बिल जमा करने की स्थिति में नहीं है उसकी बची खुची फसल की बिक्री होने के पश्चात ही बिल जमा कर पाएगा।

साथ ही मुख्यमंत्री चौहान से आग्रह किया कि विधुत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देशित करें कि किसानों से बिजली के बकाया वसूली दीपावली के पश्चात ही की जाये एवं तब तक बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से जारी रखी जाये।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म