पति-पत्नी के साथ की मारपीट, नहीं हुई सुनवाई
सुबह पेड़ से लटका मिला युवक का शव
कोलारस - कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना अंतर्गत एनएच 46 फोरलेन हाईवे पर एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत के बाद आदिवासी समाज के लोगों ने हाथ में डंडा लेकर हाईवे को जाम कर दिया। तकरीबन 1 घंटे से भी ज्यादा लगे जाम को मौके पर पहुंचकर पुलिस सहित एसडीओपी ने खुलवाया।
पति-पत्नी के साथ की गई थी मारपीट, नहीं हुई सुनवाई -
जानकारी के अनुसार बदरवास थाना क्षेत्र के बांसखेड़ा गांव के रहने वाले तोरन सिंह आदिवासी का जमीनी विवाद भोलू कलावत से चल रहा था। मृतक तोरन सिंह आदिवासी की पत्नी रामप्यारी बाई ने बताया कि उसके पति ने 45 साल पहले 4 बीघा जमीन ₹50000 में गिरवी रख दी थी। बरसों बीत जाने के बाद इस बार उसने व उसके पति तोरन सिंह आदिवासी ने उक्त जमीन को खुद जोत कर फसल करने का फैसला लिया था जिसके बाद वह टपरिया बना कर उसी खेत पर रहने लगे थे। बीती रात करीबन 8:00 बजे भोलू कलावत और उसका भाई सुशील सुशील का बेटा सत्यम और अतुल चारों मिलकर खेत पर आए और उसके व उसके पति के साथ मारपीट करने लगे इस बीच पति ने भाग कर अपनी जान बचाई और वह अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत को लेकर बदरवास थाने पहुंची थी जहां उसकी सुनवाई नहीं की गई।
सुबह पेड़ पर लटका मिला शव - रामप्यारी बाई के अनुसार रात्रि के समय उसके पति के साथ हुई मारपीट के बाद वह लापता था आज सुबह बांसखेड़ा गांव में पेड़ पर लटका हुआ मिला परिजनों का आरोप है कि उसे भोलू कलावत द्वारा मारपीट कर पेड़ पर लटका दिया। परिजनों का आरोप है कि अगर रात में बदरवास थाना पुलिस ने उनकी सुनवाई कर ली होती तो तोरन सिंह आदिवासी की जान नहीं जाती
गुस्साए आदिवासी समाज के लोगों ने लगाया हाईवे पर जाम -
तोरन सिंह आदिवासी की मौत के बाद परिजन भड़क गए जिसके बाद लगभग तीन सौ की संख्या में आदिवासी समाज के लोग हाथ में लाठी लेकर सड़बुड़ बाईपास पर पहुंचे और नेशनल 45 हाईवे को पूरी तरीके से जाम कर दिया सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस सहित कोलारस एसडीओपी विजय यादव ने मोर्चा संभाला इसके बावजूद आदिवासी समाज के लोग हाईवे पर हटने के लिए राजी नहीं थे आदिवासी समाज के लोगों ने बदरवास थाना पुलिस के स्टाफ पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा समय पर कार्यवाही नहीं की गई अगर वह समय पर शिकायत सुनते और गांव में आकर दबिश देते तो तोरन सिंह आदिवासी की जान बच सकती थी। गुस्साए आदिवासी समाज के लोगों ने बदरवास थाना पुलिस में तैनात पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग की है एसडीओपी विजय यादव ने आदिवासी समाज के लोगों से जांच के बाद कार्यवाही करने का आश्वासन दिया तब कहीं जाकर जाम को खुलवाया जा सका।
कोलारस एसडीओपी विजय यादव का इस मामले में कहना है कि दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद चल रहा था पहले भी इसकी शिकायत दर्ज कराई गई है मृतक तोरन सिंह आदिवासी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है पीएम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।