कोलारस - विगत दिवस सीआरपीएफ बटालियन के कमांडेंट सुरेश यादव के सहयोग से योग प्राण विद्या उपचारक, ध्यान गुरु योगाचार्य स्वामी श्यामदेव (इंद्रजीत) एवं योग विद्या प्रशिक्षक वी.एम. योगी के निर्देशन में ध्यान एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बताया गया कि योग प्राण विद्या किस तरह से बिना छुए रोगों को ठीक करती है इस विद्या को किस तरह सीखा जा सकता है किस तरह से स्मृति को बढ़ाया जा सकता है और खास कर फौजियों को किस तरह से यह सहायक हो सकती है इस षिविर के अवसर पर सैकड़ों जवान मौजूद रहे।
Tags
Kolaras

