इंदौर में एक 35 साल की महिला ने अपने सौतले भाई के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है पीड़िता ने पुलिस को बताया, सौतेले भाई ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए जब वह गर्भवती हो गई तो अबॉर्शन का दबाव बनाने लगा।
डॉक्टर ने अबॉर्शन करने से मना कर दिया पीड़िता ने करीब डेढ़ महीने पहले बेटी को जन्म दिया है आरोपी ने बच्ची को जान से मारने की बात कही, जिसके बाद रविवार को पीड़िता पुलिस के पास पहुंची।
टीआई अजय वर्मा के मुताबिक, एलआईजी कॉलोनी निवासी एक महिला अपनी डेढ़ महीने की बच्ची के साथ रविवार रात को थाने पहुंची उसने शिकायत की कि उसके सौतेले भाई ने एक साल पहले दुष्कर्म किया था आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
पीड़िता की जुबानी...
पीड़िता ने बताया, सौतेले भाई की शादी हो गई है। वह अपनी पत्नी के साथ अलग रहता है पिछले साल नवंबर में मेरी भाभी मायके गई थी तब वह जूस लेकर हमारे घर आया उस वक्त घर में मैं अकेली थी उसने मुझे जबरदस्ती जूस पिलाया इसके कुछ देर बाद मैं बेहोश हो गई जब होश आया तो सौतेले भाई ने कहा, उसने शारीरिक संबंध बनाए हैं इसके बाद वह समाज और परिवार का डर बताकर लगातार मेरे साथ गलत काम करता रहा।
कुछ महीने बाद गर्भवती होने का पता चला, तो मैं डर गई मैंने ये बात सौतेले भाई को बताई उसने मुझ पर बच्चा गिराने का दबाव बनाया मुझे डॉक्टर के पास ले गया डॉक्टरों ने चेकअप के बाद अबॉर्शन करने से मना कर दिया।
कुछ समय बाद परिवार को यह बात पता चली तो उन्होंने मुझे घर से निकाल दिया इसके बाद सौतले भाई ने मुझे अलग कमरा दिलवा दिया डेढ़ महीने पहले मैंने बेटी को जन्म दिया, तो सौतेले भाई ने कहा- इसे मार डालो।