शिवपुरी - शिवपुरी की पावन धरा पर दतिया के प्रसिद्ध पंडोखर सरकार कल 16 सितंबर को जिला मुख्यालय शिवपुरी के स्थानीय परिणय वाटिका मैरिज हॉल परिसर में श्रृद्धालुओं के लिए आशीर्वाद देने हेतु पधार रहे हैं इस दौरान यहाँ पंडोखर सरकार का श्रृद्धालु के लिए भव्य त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार भी लगेगा।
पंडोखर सरकार की अगवानी कर रहे श्रृद्धालुओं के विश्वास और आस्था का केंद्र दतिया स्थित प्रसिद्ध पंडोखर सरकार अपने एक दिवसीय प्रवास पर शिवपुरी जिला मुख्यालय के स्थानीय परिणय वाटिका मैरिज हॉल में पधार रहे हैं इस दौरान यहां दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक पंडोखर सरकार का भव्य त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार भी लगेगा।
पंडोखर सरकार के दर्शन व धर्म लाभ प्राप्त करने वाले श्रृद्धालुओं से आग्रह है कि वह परिणय वाटिका में आयोजित पंडोखर सरकार के भव्य त्रिकालदर्शी दिव्य दरबार के दर्शन कर अपनी मनोकामना की अर्जी लगाएं कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में पंडोखर सरकार के दर्शन को लेकर श्रृद्धालुजनों से धर्म लाभ प्राप्त करने की अपील की है।
Tags
shivpuri