पानी न मिलने से भड़का शराबी स्कूल में मचाया हंगामा, गालियों के साथ की पत्थरबाजी - Kolaras

शराबी के हंगामे को देख स्कूल में मौजूद छात्र डर गए- वायरल वीडियो

कोलारस - कोलारस थाने क्षेत्र के लुकवासा चौकी अंतर्गत   साखनोर गांव के शासकीय माध्यमिक विद्यालय में एक शराबी ने हंगामा करते हुए जमकर उत्पाद मचाया शराबी के हंगामे को देख स्कूल में मौजूद छात्र डर गए उत्पाद मचाते हुए शराबी ने जमकर पत्थर बाजी भी की स्कूल के प्राचार्य ने इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई हैं।

पानी न मिलने से भड़का शराबी - 

ग्राम साखनोर के रहने वाले नंदलाल आदिवासी ने अत्यधिक शराब पी रखी थी शराब के तेज नशे में वह स्कूल में पानी पीने पहुंच गया जहां उसे पानी की टंकी में पानी नहीं मिला, इसके बाद नंदलाल ने बोरबेल चालू करने की मांग करने लगा स्कूल के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि बोरवेल की मोटर कुछ दिन पूर्व खराब हो चुकी जिससे वह चालू न हो सकी वहीं पानी की टंकी की टोंटियां नंदलाल पहले ही शराब के नशे में तोड़ चुका है इसी के चलते जब नंदलाल को पानी नहीं मिला तो वह भड़क गया।

इसी स्कूल में की है शराबी ने शिक्षा हासिल - 

जानकारी के अनुसार नंदलाल आदिवासी ने इसी शासकीय प्राथमिक विद्यालय से शिक्षा हासिल की है उक्त वायरल वीडियो में अपनी मार्कशीट के पैसे मांगने के आरोप भी स्कूल के शिक्षकों पर लगाते हुए नजर आ रहा है शराबी वीडियो में कहता हुआ दिखाई दे रहा है कि उसकी 6-7 कक्षा की मार्कसीट देने के एवज में पैसे मांगे थे!, स्कूल के प्राचार्य लोकेंद्र सिंह लोधी ने इसकी शिकायत लुकवासा चौकी में दर्ज कराई है लुकवासा चौकी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म