कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी पड़ोरा गौशााला के साथ-साथ अन्य गौशाालाओं को व्यवस्थित चालू कराने से लेकर जिन मवेशियो को लोग दूध निकालकर मरने के लिये सड़कों पर छोड़ देते है ऐसे मवेशियों को लोगो से अपील कर घर पर रखने की सलाह के साथ-साथ आवारा मवेशियों को सभी के सहयोग से नजदीक की गौशााला में भिजवाने की मुनादी भी गुरूवार को करवा चुके है किन्तु जब तक सड़को पर घुमने वाले आवारा मवेशियों को गौ-शालाओं तक भेजा जाऐगा तब तक गौ माता से लेकर उनसे टकराने के कारण अनेक लोग अस्पताल पहुंच चुके होगे यदि हम प्रतिदिन सड़को पर घूमने वाले आवारा मवेेशियों की संख्या एवं मौत का आंकलन करे तो प्रतिदिन हजारों गौ माताऐं कोलारस परगने की सीमा में सड़कों पर दिखाई दे जाऐंगी जिनमें से प्रतिदिन करीब एक दर्जन के आस-पास मवेशी दुर्घटना का शिकार होते है गुरूवार को ही कोलारस के मानीपुरा में सड़क दुर्घटना में कई मवेशी घायल एवं मौत का शिकार हुये जब तक गौशालाओं में आवारा मवेशियों समुचित चारे एवं पानी की व्यवस्था के साथ यदि जल्द आवारा मवेशियों को गौशाालाओं तक नहीं भेजा गया तब तक अनेक सड़क दुर्घटनाओं में मवेशियों से लेकर राहगीर दुर्घटना का षिकार होते रहेंगे।
कोलारस - कोलारस परगने में कमीशन खोरी करके बनाई गई गौशालाऐं बीरान पड़ी हुई है कई गौशालाओं में चारे, पानी, देखरेख करने वाले के अभाव में गौशाालाऐं बंद होने से किसान अपनी फसल आवारा मवेशियों से बचाने के लिये मवेशियों को वन भूमि पर भू-माफियों का कब्जा हो जाने के कारण मवेशियों को हाईवे के किनारे छोड़ जाते है जिसके चलते कोलारस परगने की सीमा में हाईवे पर हजारों की संख्या में अवारा मवेशी सड़कों पर भूख, प्यास, मच्छरों से बचने के लिये सड़कों पर बैठे हुये दिखाई दे जायेंगे।
Tags
Kolaras