जनसेवा अभियान के तहत राजस्व के मामलों में ग्रामीणों को मिल रहा है लाभ - Kolaras


विवेक व्यास कोलारस - शुक्रवार को मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्राम विजरावन के 12 किसानों के वारिसान के नाम पर फौती नामांतरण किया गया हल्का पटवारी द्वारा किसानों को खसरा अभिलेख की प्रति मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान ग्राम शिविर के दौरान प्रदान की गई है तहसील कोलारस अंतर्गत शासन द्वारा घोषित हितग्राही मूलक योजनाओं पर विशेष रूचि लेकर लोगों के आवेदनों का शीघ्र निराकरण कर राजस्व अभिलेख की प्रतियां हल्का पटवारी के माध्यम से किसानों के घरों तक उनके हाथों तक पहुंचाई जा रही हैं

मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हालहि में ग्राम मोहरा मैं आयोजित कार्यक्रम में नावलीकी निरस्त कर दो दर्जन किसानों को तहसीलदार दिलीप द्विवेदी द्वारा बरिस्ट अधिकारियों के निर्देशन में खसरा दुरूस्त किया गया। इसी क्रम में गोरा कस्वा में भी उक्त खसरा सुधार का काम तेज गति से चल रहा है। इस क्रम में आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत हालहि में ग्राम मोहरा मैं आयोजित कार्यक्रम में नावलीकी निरस्त कर दो दर्जन किसानों को तहसीलदार दिलीप द्विवेदी द्वारा बरिस्ट अधिकारियों के निर्देशन में खसरा दुरूस्त किया गया। इसी क्रम में गोरा कस्वा में भी उक्त खसरा सुधार का काम तेज गति से चल रहा है। 
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत ग्राम विजरावन के 12 किसानों के वारिसान के नाम पर फौती नामांतरण किया गया हल्का पटवारी द्वारा किसानों को खसरा अभिलेख की प्रति मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान ग्राम शिविर के दौरान प्रदान की गई है तहसील कोलारस अंतर्गत शासन द्वारा घोषित हितग्राही मूलक योजनाओं पर विशेष रूचि लेकर लोगों के आवेदनों का शीघ्र निराकरण कर राजस्व अभिलेख की प्रतियां हल्का पटवारी के माध्यम से किसानों के घरों तक उनके हाथों तक पहुंचाई जा रही हैं।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म