गुरू का हर किसी के जीवन में बहुत महत्व होता है - ओपी भार्गव - Kolaras

जीवन अनमोल है समय कम है समय को सार्थक कार्यो मे सद उपयोग करे - गोयल 

कोलारस -विश्राम गृह पर पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य ओ०पी० भार्गव द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षको का सम्मान किया ।

 कार्य प्रथम् मुख्य रूप से रिटायर्ड जीपीसी श्री वी०के० गोयल रिटार्ट .शिक्षको में रमेश धाकड, अशोक जैन ' व्रजमोहन जाट 'रमन सक्सैना एवं कार्यरत प्रधानध्यापक .उदय मरावी योगेंद्र ददौरिया 'कैलाश नारायण भार्गव  'दीपक भार्गव का तिलक श्रीफल शाल भेंट कर स्वागत किया । 

     स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक प्रतिनिधि एवं जिला कार्यर्सार्मात सदस्य ओ.पी. भार्गव, प्रदेश कार्यसमिति पिछड़ा वर्ग मोर्चा बलवीर निवोरिया प्रदेश कार्य र्सार्मात सदस्य अनुसूचित जाति मोर्चा माधव प्रसाद जाटव भाजपा जिला उपाध्यक्ष पिछ्डा मोर्चा उपाध्यक्ष जसमंत पाल द्वारा शिक्षको को शाल -श्रीफल् तिलक कर स्वागत किया ।

          भार्गव ने कार्यक्रम को सवोदित् करते हुये कहाँ हमारे जीवन में गुरू का वड़ा महत्व है विना गुरू के ज्ञान को पाना असंभव है शिक्षको के आर्शीवाद एव मार्गदर्शन से ही हम अज्ञानता के अंधकार से प्रकाश की ओर वढते है प्रत्येक वर्ष 5 सितम्बर को भारत देश में शिक्षक दिवस मनाया जाता है इस दिन डॉ सर्व पल्लवी राधाकृष्णन का जन्म हुआ था वे स्वंम ही महान व्यक्तित्व के धनी थे में आज शिक्षक दिवस पर गुरूओ का सम्मान करता हूँ साथ ही हमेशा हम सब आपका आर्शीवाद वना रहे       

         प्रदेश कार्यसमिति भाजपा पिछ्डा मोर्चा सदस्य बलवीर निवोरिया ने कहाँ शिक्षक हमारे मार्ग दर्शक है जीवन में भी कुछ अच्छे से अच्छा सीखना हँ तो हमें गुरुओ का सम्मान करना होगा एव उनकी वातों को जीवन में उतारना होगा क्यों कि गुरू -शिष्य की परम्परा भारत की संस्कृति का पवित्र हिस्सा है । 

कार्यक्रम के मुख्य ऊतिथि डीपीसी बी० के० गोयल ने कहॉ जीवन का समय बहुत कम है आजकल के भौतिक परिवेश में समय का ध्यान रखते हुये समय को सार्थक कार्य मे उपयोग करे प्रकृति पर्यावरण विशेष ध्यान दे ,असहाय 'गरीब, वच्चो को पढ़ाई -लिखाई मे मदद करे क्यों कि जो समय गया वापिस नही आऐगा आज सभी शिक्षको की ओर से टीम को धन्यवाद दिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म