कोलारस में अवैध शराब से भी खतरनाक स्मैक के आदि हुये युवा - kolaras


कोलारस - भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा द्वारा गृहमंत्री को लिखे गये पत्र में षिवपुरी जिले में ड्रग्स-स्मैक के ईस्तमाल से होने वाली मौतो को रोकने के लिये गृहमंत्री से षिवपुरी में कार्यवाही की मांत्र की है जिससे षिवपुरी जिले के युवा नषीले पदार्थो के उपयोग से बच सके भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा के पत्र के बाद प्रभारी मंत्री द्वारा भी इस संबंध में कार्यवाही करने के निर्देष दिये है किन्तु कार्यवाही यदि धरातल पर हुई तभी युवा नषे के जाल में फसने से बच सकेंगें बरना अवैध शराव की तरह जिले में भी ड्रग्स-स्मैक के ऑवर डोज लेने से मरने वालो का आंकड़ा धीरे-धीरे काफी हद तक बड़ सकता है।

षिवपुरी की तरह कोलारस परगने के बड़े-बड़े स्थानों पर स्मैक पॉउडर के टिकिट 300रू. में बिकने की जानकारी सूत्रों से प्राप्त हुई है उक्त टिकिट को नषे के आदि हो चुके युवा जलाकर उसके धूऐं से स्मैक का नषा कर रहे है स्मैक के नषे से सेंकड़ों युवा आदि हो चुके है और 250 का स्मैक का टिकिट 300रू. में वेचने वाले व्यापारी पैसे कमाने की लालच में युवाओं की जान से खिडवाड कर रहे है भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा की जन्म भूमि कोलारस विधानसभा है उन्हें पत्र के साथ-साथ अवैध शराव, गांजा, अफीम, स्मैक के कारोबार करने वालो से लेकर इसके आदि हो चुके युवाओं में भी जागरूकता लाने की आवष्यकता है बरना षिवपुरी की तरह कोलारस में भी इन नषों के आदि हो चुके युवाओं की हालत भी बिगड़ने में ज्यादा समय नहीं लगेगा पत्र के साथ-साथ भाजपा नेता सुरेन्द्र शर्मा से मांग है कि वह जमीन पर आकर नषे के कारोबारी एवं आदि हो चुके युवाओं को शासन प्रषासन से लेकर पार्टी स्तर पर सार्वजनिक रूप से अभियान चलाने की आवष्यकता है जिससे षिवपुरी की तरह कोलारस, बदरवास एवं परगने के अन्य स्थानों पर भविष्य में होने वाली घटनाओं को रोका जा सकें।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म